ईएम आई क्या होती है ? -What is EMI ?
आप लोगों ने कभी न कभी या कहीं न कहीं तो EMI के बारे में सुना ही होगा मोबाइल लेना हो चाहे कार या लेपटॉप लेना हो, मकान से लेकर प्लाट तक आज कल सब कुछ emi पर मिल जाता है ! आज EMI के बारे बात करते हैं ! आईये जानते हैं, ईएम आई क्या होती है ? – What is EMI ?
EMI किसे कहते हैं :-
ईएम आई या एकवेडेट मंथली इंस्टालमेंट कुछ निश्चित रााशि होती है, जिसे आप फाइनेंस कंपनी को हर महीने किस्त के रूप में सौंपते हैं। ईएमआई में ब्याज और मूलधन दोनों शामिल होते हैं। ईएमआई कितनी होगी ये लोन की मात्रा, लागू ब्याज दर और ऋण वापसी की अवधि पर निर्भर करती है ।
EMI की गणना कैसे की जाती है ?
आजकल बहुत सी फाइनेंस कंपनियों और संस्थानों की वेबसाइट पर कैलकुलेटर उपलब्ध होता है, जिसे ईएम आई कैलकुलेटर कहा जाता है। यहां पर आप को जितने लोन की आवश्यकता है वह राशि, ऋण की अवधि और उस अवधि के ब्याज दर को लिखना होता है। यह कैलकुलेटर गणना करके इस राशि को बता देगा कि आपको हर महीने कितने रुपयों की किश्त देनी है। प्रत्येक बैंक ईएम आई गणना अलग- अलग तरीके से करते हैं। उदाहरण के लिए :-
एक निजी बैंक का मैथड :-
ब्याज दर ( फ्लोटिंग दर के लिए) :-
पांच साल तक के लिए 8.95 प्रतिशत
6 से 10 साल के लिए 9.00 प्रतिशत
11 से 20 साल के लिए 9.50 प्रतिशत
ईएम आई :- ( मंथली रिड्यूसिंग रेट पर प्रति 1,00,000 रुपए )
5 साल की अवधि तक emi 2076 रुपए होगी
10 साल तक के लिए emi 1281 रुपए होगी
15 साल के लिया 946 रुपए होगी
तो आप कैसे गणना करेंगे कि कौन सा विकल्प आपके लिए अच्छा रहेगा ? आपको 10 लाख रुपए के लोन की आवश्यकता है और आप लगभग 13,000 रुपए महीने का भुगतान कर सकते हैं। तो ऊपर की टेबल के अनुसार यह बात साफ होती है कि आप 10 साल की अवधि आपके लिए उचित रहेगी। 1 लाख रूपये के लिए ई एम आई 1,281 हुई इसी प्रकार से 10 लाख रूपये के लिए ईएम आई 1281 x 10 = 12,281 रुपए हुई ।
इसका मतलब ये हुआ कि आपकी 10 साल तक 12,810 रुपए की किस्त है, जिसे आपको हर महीने देना है। यह आपकी आवश्यकता और आपकी वापस करने की छमता पर निर्भर करता है ! ऊपर दी गई टेबल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनने में मदद करेगी ! आशा है कि आप emi के बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे !! ईएमआई क्या होती है ? What is EMI ?
इसे भी पढ़ें :–
व्यापार Business (लघु कहानी Short story)
घरों के प्रकार Types of houses :-
कर्म की वर्ण माला – Alphabet of टास्क :–
5 ऐसे शब्द जिनका मतलब हम नहीं जानते 5 words we don’t know the meaning of
ईएम आई क्या होती है ?