https://zindagiblog.com/zindagiblog.com
जिंदगी जीने के लिए ...
 शकीरा वाका वाका - Shakira in Hindi

शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा का जन्म –

शकीरा का जन्म 2 फ़रवरी 1977 को  कोलम्बिया के बेरेंकिया शहर में हुआ था। वह अपने माता पिता निडिया रिपोल्ल और विलियम मेबारक छादिद की इकलौती संतान है। उनके पिता के पूर्वज लेबनान में रहते थे जो बाद में न्यूयॉर्क शहर में जाकर  बस गए और वहीँ पर शकीरा का जन्म हुआ। शकीरा की माता स्पेनिश और इतावली है। शकीरा के कुल आठ सौतेले भाई-बहन हैं, जो उनके पिता के पूर्व के विवाह से उत्पन्न हुए हैं। शकीरा वाका वाका गाना उनका फेमस गाना है । 

‘शकीरा’ शब्द का अर्थ –

शकीरा का अर्थ अरबी भाषा में “आभारी” होता है। यह नाम शाकिर नाम का स्त्री रूप है। उसका दूसरा नाम, इसाबेल भी उसकी परदादी का ही नाम है, जिसका अर्थ है “मेरा भगवान ही मेरी कसम है”, “मेरे भगवान का घर” या “मेरे भगवान असीम हैं” और उसका नाम भी समतल और सादगी भरा है जो एलिज़ाबेथ के लिए एक स्पेनिश प्रदत्त नाम है। उसका दूसरा उपनाम रिपोल, कातालान है। उसने अपनी युवावस्था का ज्यादातर समय बैरेंक्विला में व्यतीत किया, जो उत्तरी कोलंबिया में स्थित एक शहर है। शकीरा के व्यापार कौशल का आकलन अक्सर एक उच्च बुद्धिमत्ता (IQ) के रूप में किया जाता है, जो मनोरंजन सम्बन्धी प्रेस में 140 अंक बताया जाता है।

शकीरा का प्रारभिक जीवन –

बरौनियों वाली एक प्यारी गोल-मटोल लड़की जिस पर सहज ही सबका प्रेम उमड़ आता। पूत के पांव पालने में ही दिखने लगे थे। वह महज़ डेढ़ वर्ष की उम्र में अक्षर पहचानने और तीन वर्ष की होते-होते उन्हें आसानी से पढ़ने लगी थी। स्कूल के दिनों में छोटे कद के कारण उसे प्रार्थना आदि के लिए स्कूल में लगने वाली पंक्तियों में सबसे आगे खड़ा किया जाता। यह बात नन्हीं शकीरा को बहुत पसंद आती, क्योंकि हर बच्चे की तरह उसे भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना पसंद था, जिसका यह सबसे आसान तरीका था ।

शकीरा स्कूल के दिनों में एक समझदार और अनुशासित, पर अक्सर अपनी ही दुनिया में खोयी रहने वाली लड़की थी । क्लास के दौरान भी वह अपनी कॉपी के पिछले पन्नों पर गीत रचा करती, लेकिन पकड़े जाने पर ब्लैकबोर्ड को एक नज़र देखकर ही सही-सही बता देती कि टीचर क्या पढ़ा रही होगी और इस तरह हर बार सज़ा से बच जाती। इंटरवल की घंटी बजते ही क्लास से भागने वालों में उसका पहला स्थान होता । कैफेटेरिया में जाकर वह अक्सर पेप्सी के साथ पेस्ट्री खाती । ये वे चीजें हैं जिनके नाम से वह आज भी उछल पड़ती है। उसे न केवल गीत गाने और सुनने का शौक था, बल्कि अपने गीत वह स्वयं लिखा करती । विरासत में मिली दो संस्कृतियों का तालमेल उसकी रचनाओं में तब भी साफ़ तौर पर देखा जा सकता था, जो आगे जाकर उसकी पहचान बना। वह न केवल स्पैनिश संगीत, बल्कि अंग्रेज़ी रॉक एण्ड रोल भी पूरी तन्मयता से सुनती । लेड ज़ेपेलिन, द बीटल्स, वार, निर्वाणा आदि के पसंदीदा अंग्रेज़ी बैंड थे। हालांकि यह स्पेनिश में ही वही उसके भावों की भाग थी।                                                 शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा का पहला गीत –

आठ साल की कच्ची उम्र में शकीरा ने अपना लुस गफस ऑस्करस (यॉर डार्क ग्लासेज) लिखा, जो कार दुर्घटना में मारे गए शकीरा के सौतेले भाई (हालांकि शकीरा ने कभी नहीं देखा था) के प्रति उसके पिता के दुख की अभिव्यक्ति थी । विलियम दंपती भले ही आर्थिक दृष्टि से संपन्न न हों लेकिन उन्हें अपनी बेटी के हुनर की परख थी। दस वर्ष की उम्र तक उसने क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली बहुत सी संगीत और सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीत ली थीं, लेकिन जीवन के उतारचढ़ाव तब भी जारी थे। कहा जाता है कि उन दिनों उसे स्कूल बैंड से निकाल दिया गया था, क्योंकि उसकी दबंग आवाज़ के आगे उसके दूसरे साथियों की आवाज़ दब जाती थी, पर वह कुंठा पालने वालों में से नहीं थी। उम्र के साथ-साथ उसकी कोशिशों का सिलसिला भी बढ़ता रहा ।

उम्र से आगे किस्मत के मंसूबे

तेरहवां साल उसके जीवन का एक साबित हुआ, ऐसा महत्वपूर्ण मोड़ जिसने उसकी प्रतिभा को व्यापक मंच प्रदान किया । वह मॉडल बनने की चाहत लिए कोलंबिया की राजधानी बोगोटा की ओर निकल पड़ी, लेकिन क़िस्मत के उसे लेकर कुछ और ही मंसूबे थे। उसकी मुलाकात मोनिका आरिज़ा नामक एक महिला से हुई। बैरेंक्विला के एक थियेटर में काम करने वाली मोनिका शकीरा से बहुत प्रभावित हुई। उसने सोनी कोलंबिया में एक्जीक्यूटिव सिरो वर्गस को मोनिका के ऑडिशन के लिए तैयार कर लिया । ऑडिशन एक होटल की लॉबी में हुआ। वर्गस शकीरा से बेहद प्रभावित हुआ, लेकिन कंपनी का संगीत निर्देशक शकीरा में छिपी संभावना को नहीं पहचान सका और उसने उसे अपने एल्बम में अवसर देने से इनकार कर दिया। आखिर वर्गस ने बोगोटा में शकीरा का एक और ऑडिशन रखा, जहां सोनी कोलंबिया के सभी एक्जीक्यूटिव्स को आमंत्रित किया गया। पारखीजन उसका हुनर ताड़ गए, कुछ दिनों पहले तक काम की तलाश में संघर्षरत शकीरा के हाथ में अब सोनी के तीन एल्बमों का करार था।                                         शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा का पहला एल्बम्ब –

वर्ष 1991 में  शकीरा का पहला एल्बम मैजिआ (मैजिक) रिलीज़ हुआ, जो उसके अब तक लिखे गीतों का संग्रह हालांकि मैजिक को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली, लेकिन उसने शकीरा को राष्ट्रीय स्तर पर जाना-पहचाना चेहरा बना दिया, जिसके बाद उसे स्पेन में होने वाले वार्षिक उत्सव में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन जाने से ऐन पहले चयनकर्ताओं को एहसास हुआ कि शकीरा की उम्र निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से कुछ कम थी। इस तरह व्यापक स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का एक सुनहरा अवसर उसके हाथ से निकल गया।

शकीरा के कैरियर की सफलता

पंद्रह साल की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा देने के कुछ समय बाद शकीरा ने अपना दूसरा एल्बम पेलिग्रो रिलीज़ किया, लेकिन वह भी कुछ खास कमाल न कर सका। वह महसूस कर रही थी कि उसे खुद को धार देने के लिए कुछ समय चाहिए था, सो उसने गीत-संगीत के अपने शौक पर अल्प विराम लगाकर कोलंबिया के एक टीवी धारावाहिक, ऐल ओएसिस में काम करना शुरू कर दिया, लेकिन संगीत ही उसका पहला प्यार था । धारावाहिक में एक साल काम करने के बाद उसने सुरों की दुनिया में धुआं धार वापसी की । 1996 में रिलीज़ पे डेकैलॉज़ (बेयर फीट) कुछ महीने निचले पायदानों पर रहने के बाद अप्रत्याशित रूप से सफल रहा। यह रॉक, पॉप और लैटिन धुनों का अनोखा मिश्रण था जो शकीरा के करिअर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। दुनियाभर में इस एल्बम की चार मिलियन से ज्यादा प्रतियां बिकीं। एस्टोय एक्वि (आई एम हेयर) सहित इसके छह गीत रेडियो जौकीज़ की पहली पसंद बन गए और लैटिन अमेरिका समेत विभिन्न स्पैनिश भाषी देशों की फ़िज़ा में इस एल्बम के तराने गूंज उठे ।                       शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

एल्बम की आशातीत सफलता की वजह शकीरा का वह अनूठा प्रयोग था, जिसमें उसने रॉक और पॉप को एक ही लय में पिरो दिया था। दुनिया भले ही इस प्रयोग की कायल हुई, पर खुद को फ्यूज़न के रूप में परिभाषित करने वाली शकीरा के लिए यह प्रयोग अनोखा नहीं था। जैसा कि वह अक्सर कहती है, मेरा पूरा व्यक्तित्व ही फ्यूज़न है। मैं काले और सफेद, पॉप और रॉक, पिता के लेबनीज़ और मां के स्पैनिश रक्त, कोलंबियाई लोककथाओं, अरबी नृत्य और अमेरिकी संगीत के बीच का फ्यूज़न हूं। बैरेंक्विला जहां मैं रहती हूं, वहां विभिन्न संस्कृतियों के लोग प्लेट में सलाद की तरह रहते हैं । उसने कहा कि उसका संगीत ऐसे विभिन्न तत्त्वों का फ्यूज़न है जिन्हें वह एक ही गीत में साथ-साथ गूंथ सकती है। बहरहाल, एल्बम के प्रचार के लिए वह । अमेरिका के विभिन्न स्पैनिशभाषी क्षेत्रों सहित बहुत से देशों में घूम, जिसने उसे एक ‘कुशल संगीतज्ञ’ से ‘लोकप्रिय संगीतज्ञ’ बना दिया।         शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा की सफलता सरहदों के पार निकली –

इस बीच शकीरा को जीवन की कुछ कठोर सच्चाइयों से सामना हुआ । जब अमेरिका में आए भूकंप ने हज़ारों लोगों को मौत की नींद सुला सैकड़ों को बेघर कर दिया, उन दिनों शकीरा अमेरिका में ही थी । बेबस लोगों के दर्द ने उसके मन में उथल-पुथल मचा दी । नतीजतन, कोलंबिया लौटने पर उसने वर्ष 1997 में अपने एल्बम के नाम पर पीस डेसकालोज़ नामक एक संस्था स्थापित की, जिसका उद्देश्य कोलंबिया में बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना और असहाय बच्चों और उनकी सहायता करने वाली संस्थाओं के लिए धन जुटाना था। अब तक शकीरा की प्रसिद्धि लैटिन अमेरिका की सीमाएं फर्लांगकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा पहुंची थीं। उसके प्रशंसक उसे प्यार से ‘शकी’ पुकारने लगे । अमेरिकन पॉप-रॉक और परंपरागत लैटिन शैली का संयोग उसकी पहचान बन गया। समीक्षक उसके एल्बमों पर प्रतिक्रियाएं व्यक्त करने लगे। नोबेल पुरस्कार विजेता कोलंबियाई लेखक गैब्रिएल गॉर्शिया मरक्वेज़ ने लिखा कि शकीरा के संगीत पर उसकी अपनी छाप है, जो दूसरों से पूरी तरह अलहदा है। किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति शकीरा जैसी मासूम उत्तेजना के साथ नृत्य नहीं कर सकता। शकीरा का संगीत उसका निजी अविष्कार है, उसकी मौलिकता  है ।                     शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

व्हेयर आर द थीस एल्बम

अटकलों का बाज़ार गर्म था कि क्या वह पीस डेसकालोज़ की अपनी सफलता को दोहरा पाएगी या उसकी यह विजय श्री मात्र एक ‘संयोग’ साबित होगी, लेकिन शकीरा ने अपने प्रशंसकों को कतई निराश नहीं किया। 1998 में उसका अगला एल्बम डॉन्डे ऐस्टन लॉस लैड्रॉन्स? (व्हेयर आर द थीव्स ?) रिलीज़ हुआ जो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को केंद्र में रखकर रचा गया था । एल्बम के एक गीत ओजोस असी (दोज़ आई.ज़) ने ख़ासी धूम मचाई, जिसमें शकीरा ने एक बार फिर अपने अरबी प्रभाव को पश्चिमी पॉप के साथ बहुत खूबसूरती से गूंथा था।

इस एल्बम के बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं । दरअसल, एल्बम की रिकॉर्डिंग के करीब दो महीने पहले शकीरा अपनी मां के साथ हवाई अड्डे पर खड़ी थी कि कोई उसकी अटैची लेकर चंपत हो गया। अटैची में शकीरा की दो नोट बुक्स थीं, जिनमें उसने इस एल्बम के गीतों के बोल लिखे थे। जब ख़ासी जद्दोजहद के बाद भी वे नहीं मिल सकीं, तो शकीरा ने उन गीतों को फिर से लिखा और इसी घटना के आधार पर अपने नए एल्बम का नाम व्हेयर आर द थीस रखा ।

शकीरा एम् टीवी पर –

माता-पिता का सहयोग शकीरा के साथ हमेशा रहा । रिकॉर्डिंग के सिलसिले में जब वह देश से बाहर जाती, तो उन्हें अपने साथ पाती। यह एक बड़ी वजह थी जिसके कारण वह अपना ध्यान संगीत पर पूरी तरह केंद्रित कर पाई। 1999 में एमटीवी नेटवर्क की ओर से एमटीवी अनप्लग्ड कंसर्ट करवाया गया, जिसमें शकीरा ने अपने हिट गीतों की मंच प्रस्तुति दी। टीवी नेटवर्क के मैनहट्टन स्थित स्टूडियो में रिकॉर्डेड इस प्रस्तुति को बाद में एक घंटे के कार्यक्रम के रूप में टेलीविज़न पर प्रसारित किया गया। संयुक्त राज्य और लैटिन अमरीका में प्रसारित यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हुआ कि कुछ समय बाद ही इसका एल्बम बाज़ार में आ गया।                            शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

ग्रॉमी अवार्ड

उसी वर्ष यानी 2000 में शकीरा को ओजोस असी गीत के लिए बेस्ट फीमेल पॉप वोकल परफॉर्मेंस और ओक्टेवो डिया गीत के लिए बेस्ट फीमेल रॉक वोकल परफॉर्मेंस का ग्रॉमी अवार्ड मिला। एक हफ्ते पहले ही उसे ओजोस असी के लिए एमटीवी वीडियो म्यूज़िक अवार्ड मिला था। अब ग्रॉमी मिलने की खबर ने लोगों के बीच उसकी लोकप्रियता को एक बार फिर सतह पर ला दिया जिससे उसके एल्बमों की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल आया । अवार्ड मिलने के तुरंत बाद के कुछ हफ्तों में लॉस एंजिल्स मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (संयुक्त राज्य अमेरिका के मुख्य लैटिन संगीत बाज़ारों में से एक) में उसके नए एल्बम एमटीवी अनप्लग्ड की बिक्री में सीधे 30-40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ।

अंग्रेज़ी सीखना

हालांकि शकीरा के प्रशंसकों की सूची लंबी होती जा रही थी, लेकिन उसके गीत स्पैनिश में होने के कारण  वह अभी भी ग्लोबल स्टार होने का दावा नहीं कर सकती थी। शकीरा समझ चुकी थी कि संगीत की दुनिया में पैर जमाने के लिए बहुत ज़रूरी था कि वह अंग्रेज़ी गीत लिखे और गाए, यानी अब उसकी प्राथमिकता अंग्रेजी सीखना थी । काम मुश्किल था, लेकिन आगे बढ़ने की ललक उससे ज्यादा पुरज़ोर मैनेजर एमीलियो की पत्नी और गायिका ग्लोरिया एस्टेफन ने शकीरा के सामने उसके गीतों का अंग्रेज़ी अनुवाद करने का प्रस्ताव रखा, लेकिन अब तक शकीरा ने अपने सभी गीत स्वयं लिखे थे, इसलिए उसने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर स्वयं अंग्रेजी सीखने का निर्णय लिया। अगर वह यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेती तो उसका अंग्रेज़ी एल्बम महीनों पहले रिलीज़ हो सकता था, लेकिन उसका कहना था कि वह किराए के गीत नहीं गा सकती। साथ ही, यह कहकर कि वह गीत रच रही है डिटर्जेंट नहीं, इसलिए समय लगता हो तो लगे, उसने साबित कर दिया कि लोग उसे कंट्रोल फ्रीक यूं ही नहीं कहते।      शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा का पहला अंग्रेजी एल्बम्ब  ‘लॉन्ड्री सर्विस’ –

हालांकि शकीरा ने अंग्रेज़ी सीखने के लिए कमर कस ली थी, लेकिन अंदर ही अंदर इस विश्वास को पोषित करते रहना कि वह ऐसा कर पाएगी, किसी चुनौती से कम न था। उसके गीत उसके निजी जीवन के अनुभवों की अभिव्यक्ति के रूप में जाने जाते रहे थे, इसलिए अब उसे अपने विचारों, भावों और रोज़मर्रा के अनुभवों को अंग्रेज़ी में अभिव्यक्त करने का रास्ता खोजना था, जिसके लिए उसने ढेर सारी डिक्शनरियां खरीदीं और लियोनार्ड कोहेन और वॉल्ट व्हिटमैन सरीखे लेखकों को पढ़ा। उन दिनों के बारे में वह बताती है, अंग्रेज़ी में लिखा मेरा पहला गीत ऑब्जेक्शन था। उस दिन उसने मन से ईश्वर से प्रार्थना की थी कि वे मेरे पास कोई अच्छा गीत भेजें और मुझे अच्छी तरह याद है कि दो घंटे बाद मैं यह गीत लिख रही थी। उस वक्त मैंने न केवल गीत के बोल, बल्कि उसके संगीत बद्ध करने के आरोह-अवरोह भी लिख डाले। खुद मेरे लिए भी यह किसी चमत्कार से कम नहीं था ।

जब मैं यह सब काम खत्म कर के उठी तो अपने आप को अबूझ ऊर्जा से लबरेज़ महसूस कर रही थी। ऑब्जेक्शन लिखने के बाद मुझे पक्का विश्वास हो चला था कि अब मैं ऐसे दस गीत और लिख सकती हूं। धीरे-धीरे अपने भावों को अंग्रेज़ी में अभिव्यक्त करना सहज होता गया। आखिर, शकीरा का पहला अंग्रेज़ी एल्बम लॉन्ड्री सर्विस 2001 में रिलीज़ हुआ, जिसने उसे रातों रात सुपरस्टार बना दिया। इस एल्बम ने उसके हुनर के झंडे दुनिया के उन अंग्रेज़ी भाषी कोनों में भी गाड़ दिए, जहां उसकी प्रसिद्धि अभी तक नहीं पहुंच पाई थी। लॉन्ड्री सर्विस जल्दी ही अमेरिकन पॉप चार्ट्स में तीसरे पायदान पर पहुंच गया, जबकि उसका एक गीत व्हेन- ऍव्हर वेअर-ऍव्हर टॉप टेन गीतों में दर्ज हुआ। इसी तरह एक अन्य गीत अंडरनीथ यॉर क्लोट्स भी शीर्ष दस गीतों में अपनी जगह बनाने में सफल रहा। इस एल्बम के केवल दो गीतों के अनुवाद में शकीरा ने ग्लोरिया की मदद ली थी। अंग्रेज़ी बोल लिखने के शकीरा के प्रयास कितने  कामयाब रहे, इस विषय में समीक्षकों के मत अवश्य विभाजित रहे, लेकिन एल्बम के काव्यात्मक सौंदर्य की सभी ने एक सुर में प्रशंसा की।           शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

शकीरा और रोमांस  –

एक ओर शकीरा की लोक प्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही थी, तो दूसरी ओर उसकी निजी ज़िंदगी में भी रंग घुलते जा रहे थे। सफलता के इन चरम दिनों में ही वह अर्जेंटीना के भूतपूर्व राष्ट्रपति फर्मेंडो डे ला रूआ के बेटे एंटोनियो डे लारूआ को दिल दे बैठी। उन दोनों के रोमांस की खबर पूरे लैटिन अमेरिका के अख़बारों में सुर्खियां बन गई । मार्च, 2001 में रूआ ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद दोनों ने सगाई कर ली, हालांकि विवाह की तारीख की घोषणा नहीं की गई। शकीरा ने कहा कि एंटोनियो उसे समझता है, उसके साथ समय बिताता है और उसके साथ वह खुद को सुरक्षित महसूस करती है, इसके अलावा उसे क्या चाहिए। हालांकि बीच-बीच में उसके अन्य पुरुषों के साथ प्रेम के चर्चे भी सुर्खियों में रहे।

ला टॉरचरा एल्बम में अलेजेंडरो सैंज़ के साथ कुछ उत्तेजक दृश्य देने के बाद शकीरा का नाम सैंज़ के साथ जोड़ा गया, लेकिन उसने इसे लोगों की कल्पनाशीलता मात्र बताकर खारिज कर दिया । इसके बाद ब्रिटिश पॉप स्टार रॉबी विलियम्स के साथ उसके इश्क़ की चर्चा उफ़ान पर रही, पर शकीरा हर बार यही कहती रही कि वह केवल एंटोनियो से प्रेम करती है और उसी से शादी भी करेगी। कुछ समय पहले एक मैगज़ीन ने एक चित्र छापा जिसमें उसे और एंटोनियो को विवाह की पोशाक में दिखाया गया हालांकि बाद में स्पष्ट हुआ कि वह महज़ फोटोग्राफी ट्रिक थी । था, इस दौरान वह प्रेम को लेकर अपने विचार भी बुलकर व्यक्त करती रही। शुरुआती दिनों में उसने कहा कि प्रेम में पड़ने के बाद उसमें बहुत अंतर आया है। एंटोनियो से प्रेम करने के बाद चीज़ों को लेकर उसके नज़रिए में बहुत परिवर्तन आया है, जो किसी लॉन्ड्री में जाकर स्वयं पर से पुरानी गर्द को पोंछ डालने जैसा था।

यही वजह है कि प्रेम की फुहारें मन पर पड़ने के बाद रिलीज़ हुए अपने पहले एल्बम का नाम उसने लॉन्ड्री सर्विस रखा। उसने कहा, मुझे  लगता है कि इंसान के लिए ज्ञान प्राप्त करने के कई तरीके हैं. लेकिन सबसे छोटा रास्ता प्रेम का है, यानी एक बेहतर इंसान बनने का सबसे अच्छा और आसान रास्ता किसी से प्रेम करना है। अगर आप उन लोगों से प्रेम पूर्ण व्यवहार नहीं कर सकते, जो आपके अपने हैं, तो उनके साथ प्रेम कैसे बरतेंगे जिन्हें आप नहीं जानते या जो आपके शत्रु हैं। बीच-बीच में वह मां बनने की अपनी इच्छा का भी खुलकर इज़हार करती रही। पाश्चात्य संस्कृति में आमतौर पर प्रचलित सिगरेट और शराब से दूर रहने वाली शकीरा को उसके दोस्त उसके सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी बेहद पसंद करते हैं।

शकीरा और विवाद –

जून 2005 में शकीरा का फिजेशियन ओरल वॉल्यूम 1 रिलीज़ हुआ, जिसे दुनियाभर में संगीत प्रेमियों ने खूब सराहा । यह एल्बम अमेरिका के बिलबोर्ड चार्ट पर नंबर पर दर्ज हुआ ।  इसी साल नवंबर में इस की दूसरी कड़ी ओरल फिक्सेशन वॉल्यूम 2 बाजार में आई। हालांकि ये दोनों एल्बम रिकॉर्ड तोड़ सफल रहे , लेकिन जल्दी ही विवादों के घेरे में आ गए। इनके शीर्षक को अश्लील कहा गया। इस पर शकीरा ने यह कह कर प्रतिक्रिया व्यक्त की कि लोग उसके एल्बमों की गलत व्याख्या कर रहे हैं। उसने कहा, इस शीर्षक की कई परतें, कई आयाम हैं। जन्म के समय हर व्यक्ति बोलने में अक्षम या ओरली फिक्स्ड होता है। मुझे लोगों के साथ बातचीत करना बहुत पसंद है। मैं एक कम्युनिकेटर हूं। मैं जो कहती या गाती हूं, उसे जीती भी हूं। इसके अलावा दुनिया को समझने के लिए हर व्यक्ति को मुंह और ज़ुबान की ज़रूरत पड़ती है। आखिर यह मुंह ही तो है जिसके ज़रिए हम अलग-अलग तरह के स्वादों को पहचानते हैं, चुंबन के माध्यम से अपने प्रेम का प्रदर्शन करते हैं।      शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

इसी तरह ओरल फिक्सेशन वॉल्यूम 2 का एक गीत हाउ डू यू डू भी मुस्लिम देशों में विवाद का कारण बना। कहा गया कि यह गीत अल्लाह की शख़्सियत पर सवालिया निशान लगाता है। इस बात का खंडन शकीरा ने अपने घर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर किया, जिसमें उसने खुद कहा कि वह मानती है कि गीत में धर्म की बात कही गई है, पर अफसोस इस बात का है कि अब भी बहुत देशों के सर्वेस र्वा धर्म के मुद्दे पर खुलकर बात करने का माद्दा नहीं रखते, लेकिन उसका मानना है कि नई पीढ़ी खुली सोच रखती है और समझ सकती है कि उसका गीत दरअसल शांति  गीत है जो समानता की बात करता है। हालांकि बाद में एल्बम से यह गीत हटा लिया गया और साथ ही एल्बम का आवरण- चित्र भी बदल दिया गया।

सम्मान और विश्व भ्रमण –

3 अप्रैल, 2006 को शकीरा को उसकी संस्था पे डेकैलज़ॉ की स्थापना के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से सम्मानित किया गया। जून 2006 में उसने विभिन्न देशों का अपना सबसे बड़ा दौरा ओरल फिक्सेशन टूर के नाम से शुरू किया । इस दौरान वह बोगोटा में अल्प आय वाले परिवारों के 300 बच्चों से मिली। उसके अनुसार एक फिल्म के सिलसिले में जब वह एक विस्थापित परिवार के घर पहुंची, तो वहां की हालत देखकर हतप्रभ रह गई। परिवार का 11 साल का छोटा बच्चा सुबह 2 बजे उठकर इतने भारी बक्से उठाने की मज़दूरी करता था, जितने कि वह स्वयं भी नहीं उठा सकती। यह बेहद हृदय विदारक था। इस घटना ने पे डेकैलज़ॉ के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और भी मज़बूत किया।       शकीरा वाका वाका – Shakira in Hindi

अब वह कोलंबिया के दूर-दराज़ के इलाके ला प्ल्या में एक स्कूल खोलने की तैयारी में है, जहां कोलंबिया के गृह युद्ध के बेघर हुए करीब 1800 बच्चे पढ़ सकेंगे। इसके लिए धन जुटाने हेतु वह 15 नवंबर, 2006 को एक चैरिटी कंसर्ट आयोजित करने वाली है। टीवी पर पेप्सी जैसे बड़े ब्रांडों की पैरवी करने वाली और अपने नृत्य और गायकी के साथ-साथ मोहक अदाओं के लिए दुनियाभर में पहचाने जाने वाली शकीरा कहती है, मैं सपने देखने वाले लोगों में से हूं। एक सपना पूरा होने के साथ ही दूसरा सपना खुद-ब-खुद मेरी आंखों में समा जाता है। चाहे इसे कोई खतरनाक कहे या मूर्खतापूर्ण, यही मेरा स्वभाव है। हर इंसान अपने सपने का गुलाम होता है, मैं भी हूं । स्थायित्व मेरे लिए किसी बीमारी से कम नहीं। मैं एक खानाबदोश हूं और मेरी जड़ें मेरा परिवार है। मेरी नज़र में जीवन को एक ही ढर्रे पर खींचते जाना को धीमा ज़हर देना है ।।

ये भी पढ़े –

युवाओं के 25 सवाल – आपके बच्चों के सवाल और उनके जवाब

हेज कब और कैसे लगाएं – बाड़ लगाकर बगीचे की सुरक्षा कैसे करें ?

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *