https://zindagiblog.com/ zindagiblog.com
जिंदगी जीने के लिए ...
ईश्वर से मुलाक़ात

ईश्वर से मुलाक़ात – ( प्रेरक कहानी ) Meet god (Motiational story)

ईश्वर से मुलाक़ात – ( प्रेरक कहानी ) Meet god (Motivational story)

  क छोटे से गांव में एक 10 -12  साल बच्चा रहता था उसने अपनी दादी अम्मा से ईश्वर के बारे में सुन रखा था कि ईश्वर बड़े दयालु और ताकतवर हैं एक दिन उसके मन में ईश्वर से मिलने की इच्छा हुई और उसने सोच लिया कि आज वो ईश्वर से मिल के ही रहेगा ! उसने अपनी दादी मां से सुन रखा था कि ईश्वर कहीं दूर रहता है, इसलिए वह ईश्वर से मिलने के लिए झोले में खाने के लिए कुछ केले व दूध की बोतल लेकर घर से चल दिया और घर से कुछ दूर ही गया तो उसने देखा कि रास्ते के किनारे एक पेड़ के नीचे एक बूढ़ी औरत उदास लहजे में बैठी हुई है और आते जाते हुए लोगों को निहार रही है ! बच्चा जिज्ञासा वश उसके पास गया और जाकर बूढ़ी औरत के पास छाया दार पेड़ के नीचे बैठ गया ! कुछ देर बाद ही बच्चे को भूख महशूस हुई तब बच्चे ने अपने झोले से दूध की बोतल निकाल कर उसमें से कुछ  घूँट दूध के पिए  तो उसने देखा कि वह बूढ़ी महिला बड़े गौर से उसको देख रही है ! बच्चे को लगा कि शायद उस बूढ़ी महिला को भूख लगी है इसलिए उसने अपने झोले में रखे कुछ केलों में से एक केला उस बूढ़ी महिला की  तरफ बड़ा दिया ! बूढ़ी महिला ने जल्दी से उस केले को लपक लिया और बिना देर किये ही उसे फटाफट खा गयी और उस महिला के चेहरे में एक खूब सूरत मुश्कान फ़ैल गयी ! उस बचे को लगा के जैसे उसने शायद इस दुनिया की सबसे खूबसूरत मुस्कान देखी है ! वह इस मुस्कान को एक बार फिर से देखना चाहता था इसलिए उसने बिना कुछ सोचे एक केला उस बूढ़ी औरत की तरफ बड़ा दिया उस औरत ने भी बिना देर किये वो केला झट से लपक कर खा लिया और एक बार फिर से चेहरे पर मीठी सी मुस्कान फैला दी यह सिलसला तब तक चलता रहा जब तक सारे केले खत्म नहीं हो गए ! इस बीच दोनों में कोई बात चीत नहीं हुई ! थोड़ी देर बाद बच्चा उठकर ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर की तरफ चल दिया ! घर पहुंच कर उसने घर का दरवाजा खटखटाया और बच्चे की माँ ने दरवाजा खोला और बच्चे की  तरफ आश्चार्य से देखते हुए बच्चे के खुश होने की वजह पूछी ! बच्चे ने माँ से कहा कि उसने आज सच  मुच में  ईश्वर को देखा है और ईश्वर की मुस्कान इस दुनियां की सबसे खूबसूरत मुस्कान है ! बच्चे के चेहरे पर आयी गजब की शान्ति से माँ आश्चार्य चकित थी ! दूसरी तरफ उस दिन वे बूढ़ी औरत भी अपने घर कुछ देर में पहुंची तो बेटे ने देर से आने की वजह पूछी तो उस बूढ़ी औरत ने हँसते हुए अपने पुत्र से कहा कि  “आज मेरी मुलाक़ात ईश्वर से हुई है और वह मेरी उम्मीद से  काफी छोटा था ! शायद दोनों को अपना-अपना ईश्वर (भगवान ) मिल गया !!

 

ईश्वर से मुलाक़ात ( प्रेरक कहानी ) Meet god (Motiational story)

 

सबक –

  • इस कहानी से हम ये सबक मिलता है कि  :-   

 

  • कि ईश्वर संसार के सभी प्राणियों में बसता है, बस उसको देखने का नजरिया हमारे पास होना चाहिए !
  • ईश्वर हमें किसी भी रूप में और किसी भी जगह पर मिल सकता है !
  • जरूरत मंद की मदद करना ही ईश्वर से मिलना है और उससे ईश्वर खुश भी होता है !       

 

https://zindagiblog.com/%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%82%e0%a4%a3-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%8f%e0%a4%95-%e0%a4%85%e0%a4%ad%e0%a4%bf%e0%a4%b6/

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *