https://zindagiblog.com/zindagiblog.com
जिंदगी जीने के लिए ...
तकनीकी के शब्द

तकनीकी के शब्द – मोबाइल तकनीकी की जानकारी

आज हम बात करते हैं तकनीकी के शब्द और मोबाइल तकनीकी की जानकारी के बारे में

  • Wi-Fi – वाईफाई (वायरलेस फिडेलिटी) – उच्च रेडियो तरंगों का इस्तेमाल सौ फीट या ज्यादा की दूरी से डेटा भेजने और प्राप्त करने के लिए करता है।
  • Bluetooth  – ब्लूटूथ –  एक खास तरह का वॉयरलेस शॉर्ट-रेंज कम्यूनिकेशन जिसका इस्तेमाल मोबाइल व स्टेशनरी उपकरणों जैसे कम्प्यूटर, फैक्स, म्यूजिक सिस्टम के बीच डेटा और वॉइस का एक स्पष्ट विवरण या संदेश देने के लिए किया जा सकता है।
  • Polyphony – पॉलीफोनी –  एक समय में एक से ज्यादा ध्वनि उत्पन्न करने की क्षमता को पॉलीफोनी कहा जाता है। मोनोफोनिकः एक बार में एक ध्वनि उत्पन्न करने वाले डिवाइस को मोनोफोनिक कहा जाता है।
  • CDMA – सीडीएमए – कोड डिवीजन मल्टीपल एक्सेस एक डिजिटल वायरलेस टेलीफोनी ट्रांसमिशन तकनीक है। यह एक ही समय में बहुआवृति को इस्तेमाल करने का अवसर देती है।
  • SDMA – एसडीएमए – स्पेस-डिवीजन मल्टीपल एक्सेस एक चैनल एक्सेस पद्धति है, जो एक ही समय में समान आवृति को विभिन्न सेलफोन द्वारा इस्तेमाल करने योग्य बनाती है ।
  • Itunes -आईट्यून – यह मीडिया प्लेयर है, जिसका इस्तेमाल डिजिटल म्यूजिक, वीडियो फाइल और डिजिटल म्यूजिक फाइल खरीदने के लिए किया जाता है।
  • GSM – जीएसएम – ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन दुनियाभर में है। साथ ही अन्य कार्यों जैसे संगीत या धुन व्यवस्थित किया जा सकता है।
  • UTMT – यूटीएमटी – यूनिवर्सल मोबाइल टेलीकम्यूनिकेशन सिस्टम के जरिए दुनिया के किसी भी कोने से 2 मेगाबाइट तक टेक्स्ट, डिजिटल वॉइस, विडियो और मल्टीमीडिया डेटा भेज सकते हैं।
  • GPRS – जीपीआरएस – जनरल पैकेट रेडियो सर्विस यानी जीएसएम नेटवर्क के लिए रेडियो टेक्नोलॉजी जो फ्लैसिबल डेटा ट्रांसमिशन रेट को सहयोग देती है और नेटवर्क से भी निरंतरता बनाए रखती है।
  • USB – यूएसबी –  यह मेमोरी स्टिक है, जिसमें कई फाइल सुरक्षित रखी जा सकती
  • MMS – एमएमएस – मल्टीमीडिया मैसेज सर्विस इससे  सेलफोन के जरिए ग्राफिक, विडियो क्लिप, साउंड फाइल और शॉर्ट टेक्स्ट मैसेज स्टोरिंग और फॉर्वर्ड करने का तरीका।
  • WAP  – डब्ल्यूएपी – वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल मोबाइल फोन को ऑनलाइन सर्विस युक्त बनाता है।
  • SIM – एसआईएम – सब्सक्राइबर आईडेंटिटी मोड्यूल । सभी जीएसएम फोन में सिम कार्ड होता है। यह नेटवर्क को उपभोक्ता के अकाउंट का परिचय, विश्वसनीयता, डेटा संरक्षण और नेटवर्क की सूचना देने का काम करता है।                      (तकनीकी के शब्द)

ध्यान रखें 

  • ब्लूटूथ के जरिए कोई भी अनजान या पहचान वाला व्यक्ति आपके नंबर पर आपको आपत्तिजनक संदेश या चित्र भेज सकता है। खास दायरे में ही यह संभव है और इसमें भेजने वाले का नंबर भी पता नहीं चलता। ऐसी स्थिति में अपनी मित्र मंडली की वास्तविक पहचान कर लें। अपना हैंडसेट कुछ देर के लिए स्विच ऑफ कर दें। यदि फिर भी संदेश मिलना बंद न हो तो आप विभिन्न वैधानिक नियमों के तहत सहायता ले सकते हैं। नंबर नहीं लेकिन सैट का सीरियल नंबर तलाशने में सहायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें –

बच्चों को समय दें – बच्चों को कम लेकिन कीमती समय दें

भारीतय डाक का इतिहास – पिन कोड (PIN CODE)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *