व्यापार – Business (लघु कहानी Short story)
व्यापार – Business (लघु कहानी Short story)
चार बिहारी व्यापार के लिए मुंबई शहर पहुंचे।
किस प्रकार का व्यापार किया जाए इसको लेकर उन्होंने
लंबी चौड़ी चर्चा की और अंत में एक होटल खोलना तय
किया। उन्होंने शहर की सबसे अच्छी जगह, अच्छे
कुक चुने और होटल शुरू कर दिया । पहले दिन से ही वह उद्घाटन के बाद
से ग्राहकों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई ग्राहक नहीं आया।
अगले दिन भी यही हाल रहा। इस तरह एक हफ्ता बीत गया।
जब उन्होंने पड़ताल की तो पता लगा इसका कारण मुख्य द्वार पर लगा बोर्ड था
जिस पर लिखा था, विजिटर्स नॉट अलाउड ! इसके बाद उन्होंने
ऑटो गैराज खोलने का सोचा। अच्छे उपकरणों और
काबिल मैकेनिकों के साथ उनका गैराज जल्दी ही शुरू हो
गया। लेकिन सात दिन बीत जाने पर भी एक भी कार ने
उनकी गैराज में प्रवेश नहीं किया। एक भले मानस ने उन लोगों को
आकर बताया कि उन्होंने अपना गैराज पहली मंजिल पर
खोला है इसलिए ऐसा हो रहा है। अब चारों परेशान, फिर चारों ने
आपस में सोच विचार कर के एक अच्छी टैक्सी खरीदी और
सवारियां ढोने का काम करना शुरू किया। एक हफ्ते तक वे
टैक्सी को लेकर पूरे शहर में घुमते रहे लेकिन एक भी
व्यक्ति उनकी टैक्सी में नहीं बैठा।
एक पुराने टैक्सी वाले से इसका कारण पूछा तो उसने
बताया कि आप चारों तो टैक्सी के अंदर बैठे हैं तो कोई
और कैसे बैठ सकता है। अब चारों पूरी तरह निराश हो चुके थे
और उन्होंने टैक्सी को समुद्र में धक्का देने की सोची और
चारों अपने पूरे दम के साथ उसे धकलने लगे। पूरा एक
हफ्ता बीत गया लेकिन टैक्सी टस से मस नहीं हुई। सोचिए क्यों?
क्योंकि दो लोग आगे से धक्का लगा रहे थे और दो उसे पीछे से धकेल रहे थे !!
सबक :- कितने भी अच्छे कार्य को अगर आप सही ढंग से नहीं करते तो आपकी ऊर्जा बेकार जाती है !
इन्हे भी पढ़ें :-
घरों के प्रकार Types of houses :-
कर्म की वर्ण माला – Alphabet of टास्क :–
25 ऐसे गैजेट जो वक्त के साथ चले गए 25 such gadgets that have gone with the times
कौडियाला घाट गुरुद्वारा साहिब, Kaudiyala Ghat Gurdwara Sahib, ਗੁਰੁਦ੍ਵਾਰਾ ਕੌੜੀਯਾਲਾ ਘਾਟ ਸਾਹਿਬ
ब्लैक फंगस क्या होता है ? What is black fungus ?