https://zindagiblog.com/ zindagiblog.com
जिंदगी जीने के लिए ...
Remove term: जिंदगी जिंदगी

जिंदगी – एक मछुआरे की कहानी

ज हम एक  मछुआरे और एक पर्यटक की कहानी सुनाते हैं , इस  कहानी से आप जिंदगी के सही मायने सीख पाएंगे ।

एक छोटे से गांव में एक पर्यटक घूमता हुआ एक मछली पकड़ने वाले मछुआरे के पास पहुंचा । पर्यटक उसकी मछलियों की क्वालिटी की तारीफ करते हुए बोला, “तुम्हें इन्हें पकड़ने में कितना समय लग जाता है।”  मछुआरा बोला “बहुत ज्यादा नहीं, मछली पकड़ने वाले ने कहा।”

“तो क्यों न तुम इन्हें पकड़ने में ज्यादा समय दो और ज्यादा मछलियां पकड़ो”, पर्यटक ने कहा। मछली पकड़ने वाले व्यक्ति ने पर्यटक से  समझाते हुए कहा कि “इतनी मछलियों से होने वाली आय उसके और उसके परिवार वालों का पेट भरने के लिए काफी होती है।”  इस पर पर्यटक ने मछुआरे से आगे पूछा “पूरा दिन तुम क्या करते हो?”  मछुआरे ने  फिर  कहा, ”मैं देर तक सोता हूं, अपने बच्चों के साथ खेलता हूं और फिर दिन में कुछ देर सो लेता हूं। शाम को गांव में अपने दोस्तों से मिलने चला जाता हूं, उनके साथ खाता-पीता हूं, गिटार बजाता हूं , कुछ गाने गाता हूं और अपनी पूरी जिंदगी उल्लास से जीता हूं।” तब पर्यटक ने उस मुछआरे को रोकते हुए कहा, ”मैंने हावर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है, मैं तुम्हारी कुछ मदद कर सकता हूं, तुम्हें रोज लंबे समय तक मछलियां पकड़नी चाहिए। जिससे तुम ज्यादा मछलियां बेच सकोगे, तुम्हें अच्छी आय होगी और तुम अपने लिए एक बड़ी नाव और मछली पकड़ने का बड़ा जाल खरीद सकोगे। और फिर तुम खुद का एक प्लांट खोल सकोगे। तब तुम इस छोटे से गांव को छोड़कर शहर में आकर बस जाना।”

मछुआरे ने  पर्यटक से पूछा ”मैं वहां कितने समय तक रह पाऊंगा।”

”बीस-पच्चीस साल तक’, पयर्टक ने जवाब दिया।”

“और उसके बाद”, मछली पकड़ने वाले ने पर्यटक से पूछा।  “उसके बाद जब तुम्हारा व्यापार बड़ा हो जाएगा तब तुम ज्यादा मात्रा में मछलियां बेच कर लाखों कमा सकते हो।”

”लाखों?” मछली पकड़ने वाले ने आश्चर्य से पूछा

”हां और उसके बाद तुम्हारी जिंदगी के ये सबसे अच्छे दिन होंगे। तुम्हारे पास हर चीज़ होगी।”

“और फिर’? मछुआरे ने पूछा।

”इसके बाद तुम शान से पास ही के किसी गांव में अपना मकान बनाना। देर से उठना, थोड़ी-थोड़ी मछलियां पकड़ना, दिन में सोना और अपनी शाम दोस्तों के साथ बिताना!”

”आज मैं वही तो कर रहा हूं।” मछुआरा बोला । अब  पर्यटक के पास इसके आगे  कहने को कुछ नहीं था ।।

कहानी से सीख –

बहुत कमाने की चाहत में अपनी जिंदगी का सुख नहीं खो देना चाहिए और कम में भी संतोष करके खुश रहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें –

आत्महत्या करने के कारण व लक्षण क्या हैं ? – आत्महत्या रोकने के लिए क्या करें ?

गुलाब के पौधे की देखभाल कैसे करें ? – गुलाब के पौधे में ज्यादा फूल लाने का तरीका

ज्यादा मीठा खाने की आदत को कैसे छोड़ें ?- How to quit the habit of eating too much Sweets?

हौसला – कीमती सपना, बीमारी चूहे की, पहली बार – (लघु कथाएं )

फ़्लैट या मकान खरीदते वक्त रखे जाने वाली सावधानियां – Precautions to be kept while buying a flat or house –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *